जुड़ने के लिए क्लिक करें:

kya banega ?

Saturday, January 15, 2011

1 comments:

{ Darshan Lal Baweja } at: January 15, 2011 at 9:03 PM said...

जागरूकता होना बहुत जरूरी है
सारा शहर सड़ा पड़ा है
और उपर से सफाई कर्मी इसे जला कर वातावरण में भी जहर फैला रहे है
आज एक आम धारणा बन गयी है की पोलीथीन को जला कर इस से निपट लो परन्तु यह ज्यादा खतरनाक है
शहर के दो वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में सफाई कर्मचारिओं के कार्यकलापों को देखने पर पाया गया के वो कचरा एकत्र करते है और उस में आग लगा देते है उस कचरे में आधिक मात्रा में पोलीथीन होती है लोगो को पता नहीं है वो पोलीथीन के निपटान का साधन उस में आग लगा देना मानते है| वो नहीं जानते कि पोलीथीन को यदि उच्च ताप पर बंद भट्टी में जलाया जाये तो बनने वाली सारी गैसे भी जल जाती है और सिर्फ CO2 गैस बनती है परन्तु यदि इन सफाई कर्मचारिओं की तरह वातावरण में सुलगा कर छोड़ दिया जाए तो ये दिन भर सुलग सुलग कर बदबूदार धुआं छोड़ती रहेगी | मेरे शहर में दिन भर अजीब सी बदबू फैली रहती है
आप कोई ऐसा मुहीम चलायें की लोग अपना थैला भी साथ ले कर चले
आभार

Post a Comment

 

पेज व्‍यु

खोजबीन

योगदान